पिकअप से टकराकर दो की मौत

गोलापुर की कुंवरपुर में हुआ हादसा

हल्द्वानी : काम पर पहुंचने की जल्दी में दो कामगारों की जान चली गई पुलिस के मुताबिक फरीदपुर चौधरी इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश निवासी फिरोज खां (35 वर्ष) पुत्र छोटे खां पेशे से राजमिस्त्री और दो बच्चों का पिता था। जबकि गिरधरपुर बहेड़ी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी सुबहान (17 वर्ष) पुत्र रईश अहमद भी फिरोज के साथ ही काम करता था। इन दिनों दोनों गौलापार क्षेत्र में घर के निर्माण में लगे थे। फिरोज की किच्छा में ससुराल है। फिरोज अपनी ससुराल और सुबहान बहेड़ी से रोजाना आना-जाना करते थे। गुरुवार को दोनों रोज की तरह ही बाइक पर सवार होकर गौलापार के लिए निकले थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे दोनों बाइक काठगोदाम थानाक्षेत्र के बागजाला कुंवरपुर पहुंचे थे कि तभी घरेलू सिलेंडर सप्लाई करने वाली पिकअप की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में ओवरटेक की बात सामने आ रही है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य