खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सड़क हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक स्कूटी सवार की मौत बच्ची को बचाने की चक्कर में हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसा 14 अगस्त को चोरगलिया थाना क्षेत्र में हुआ। दौलतपुर, चोरगलिया निवासी 57 वर्षीय दीवान सिंह शाम को सब्जी खरीदने निकले थे। वह घर से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि तभी सड़क पर अचानक एक बच्ची गई। बच्ची को बचाने के चक्कर में उन्होंने अचानक अपनी स्कूटी मोड़ी और गिर पड़े। वह सड़क पर सिर के बल गिरे। आस-पास के लोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।




