निर्विरोध निर्वाचित दो प्रधानों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया

ग्राम पंचायत पनियामेहता और पनियाबोर का मामला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पनियामेहता से इंदर सिंह मेहता और पनियाबोर से मनोज कुमार को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है। दोनों निर्विरोध निर्वाचित प्रधानों के भीमताल ब्लॉक पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पनियामेहता के इंदर सिंह मेहता को लगातार दूसरी बार बिना मुकाबले चुना गया है। उन्होंने कहा कि गांव का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं, पनियाबोर के नव निर्वाचित प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि वे गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर डॉ. हरीश बिष्ट, मंदन बोरा, अनिल चनौतिया, चिराग बोरा, नितेश बिष्ट और संजय साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य