गौला में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

घर से खेलने के लिए निकले दो छात्र नहाने के लिए गौला नदी में पहुंच गए  जहां नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा गया है। ग्रामीणों व परिजनों ने हादसे के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू के सकुलिया निवासी दरवान सिंह दानू का 14 वर्षीय पुत्र कृश दानू व बकुलिया निवासी दीवान सिंह भौर्याल का 14 वर्षीय पुत्र अंकित भौर्याल मंगलवार शाम पांच बजे घर से नदी किनारे स्थित मैदान में खेलने गए थे।  कृष व अंकित नहाने के लिए वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर हाथीखाल गोरापड़ाव पहुंच गए। यहां नहाने के दौरान कृष व अंकित पानी में डूब गए। जब कृष व अंकित देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो घर वालों में खलबली मच गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण व परिजनों ने गौला नदी व आसपास के क्षेत्र में उनकी खोजबीन की। अंकित के पिता दीवान सिंह के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे उन्हें ग्रामीणों का फोन आया कि बच्चे मिल गए हैं। वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनके बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इधर, ग्रामीण दूसरे लापता छात्र कृष की खोज में लगे थे। उन्होंने जेसीबी बुलाकर नदी के उसे गड्ढे से पानी की निकासी की, जहां अंकित का शव मिला था। ग्रामीणों गड्ढे में घुसकर खोजबीन की, तो कृष का शव दलदल में फंसा मिला। कृष परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था, जबकि अंकित परिवार में दो भाई बहनों में इकलौता बेटा था। दोनों मोटाहल्दू स्थित पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 व दसवीं के छात्र थे। घटना के बाद से दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। ग्रामीणों के अनुसार, कृष व अंकित दोनों अच्छे दोस्त थे।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें