संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ब्यूरा खाम काठगोदाम निवासी हैप्पी कोहली (29 वर्ष) पुत्र नंद प्रकाश जयपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। परिजनों के मुताबिक हैप्पी सोमवार को छुट्टी लेकर जयपुर से घर लौटा था। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे एसटीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैप्पी के पिता नंद प्रकाश बीएसएफ में हैं और बंगाल में उनकी पोस्टिंग है। जिस वजह से सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

वहीं दूसरे मामले में मूलरूप से रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले देवेंद्र मौर्या अपनी 29 वर्षीय पत्नी विनीता व ढाई माह के बेटे के साथ भगवानपुर मुखानी में रहते हैं। वह एक नाइट क्लब में सुरक्षा गार्ड हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। विनीता की रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में विनीता के शव को पोस्टमार्टम कराया गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें