कार खाई में गिरी, दो की मौत

चमोली जिले के थराली की घटना

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

चमोली जिले के थराली में रविवार को कुलसारी–आलकोट– माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार अल्टो कार रविवार को करीब 2:30 बजे किसी सवारी को छोड़ने नोणा गांव गई थी। ढालू और नोणा गांव के पास कार अचानक गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन की दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस हादसे में वाहन चालक दर्शन राम (54) पुत्र लूती राम निवासी पासतोली तथा दिनेश चंद्र जोशी (62) पुत्र बलराम जोशी की मौके पर ही मौत हो गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें