काशीपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

बीते दिनों दोनों आरोपियों ने पूर्व प्रधान पर चलाई थी गोलियां

खबरों की दुनिया, काशीपुर

पूर्व प्रधान पर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की देर शाम काशीपुर पुलिस द्वारा कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान अचार फैक्ट्री की ओर भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा आरोपी भी तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों ढकिया नंबर एक निवासी पूर्व प्रधान पर गोलियां चलाई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान काव्य शर्मा निवासी ढकिया एवं राघव मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई। पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर काव्य शर्मा ने गोली चलाने को लेकर पुरानी रंजिश बताई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें