खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर नंबर एक में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों भाइयों में से एक का शव घर के अंदर जबकि दूसरे का शव घर के बाहर मिला, जिससे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सुनील कुमार (31) और मनोज कुमार (45) के रूप में हुई है। दोनों भाई कच्ची शराब के अत्यधिक आदी थे और सुबह होते ही शराब का सेवन शुरू कर देते थे। शराब की लत इस कदर हावी हो चुकी थी कि उन्होंने अपने घर के पास स्थित करीब 800 फीट जमीन मात्र तीन लाख रुपये में बेच दी। इतना ही नहीं, शराब के लिए साइकिल तक बेच डाली और हालात यह रहे कि घर के दोनों दरवाजे भी बेचने पड़े।
परिवार की स्थिति पहले से ही बेहद दयनीय बताई जा रही है। दोनों भाइयों की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। बड़े भाई मनोज कुमार की पत्नी शराब की लत से परेशान होकर करीब तीन साल पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। मनोज की एक 12 वर्षीय बेटी है, जो इस पूरे घटनाक्रम के बाद और भी असहाय हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला शराब के अत्यधिक सेवन से जुड़ा माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

