बरसाती नाला पार कर रही बस के ब्रेक फेल, चपेट में आए दो बाइक सवारों की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। रविवार देर रात से हो रही बारिश से जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच सोमवार सुबह रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही एक निजी यात्री बस के ब्रेक फेल होने से दो बाइक सवार बस की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे में कई के घायल होने की भी सूचना है।

बताया जा रहा है कि धनगढ़ी के पास बरसाती नाला पार करते समय बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस नियंत्रण से बाहर होकर उन बाइक सवारों से जा टकराई, जो नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। वहां मौजूद कई लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें