नशे के 240 इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पुलिस ने नशे के 240 इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार रात एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व प्रभारी कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग पर थी। इसी दौरान मंडी चौकी क्षेत्र में धौलाखेड़ा के पास एक स्कूटी को पुलिस ने रोका और तलाशी ली। उनके पास से नशे के 240 इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपियों के पहचान मो.अजहर और शाहजेब उर्फ शानू निवासी वार्ड-29, उत्तर उजाला वनभूलपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें