
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस को नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को 210 से अधिक नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीसी मंजूनाथ ने बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास से दो अभियुक्त मनोज कश्यप और धर्मानंद मौर्य के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, रामनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से तीन कट्टों में भरा 44.26 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को सीज कर लिया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार बताई गई है। एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।




