210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

रामनगर में 44.26 किलो अवैध गांजा के साथ एक दबोचा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस को नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को 210 से अधिक नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीसी मंजूनाथ ने बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास से दो अभियुक्त मनोज कश्यप और धर्मानंद मौर्य के कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, रामनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से तीन कट्टों में भरा 44.26 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को सीज कर लिया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार बताई गई है। एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें