चाफी के मूसाताल में डूबने से एयरफोर्स के दो कर्मियों की मौत

भीमताल के मूसाताल घूमने आए थे आठ दोस्त

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी के मूसाताल में नहाने के दौरान डूब जाने से एयरफोर्स के दो कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकाले।

सीओ प्रमोद साह ने बताया कि आठ दोस्त घूमने के लिए भीमताल के मूसाताल आए थे। इनमें चार युवक व चार युवतियां शामिल थीं। इसी दौरान चारों युवक प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र नहाने के लिए ताल में उतर गए। नहाते हुए प्रिंस यादव और साहिल ताल के बीच में पहुंच गए। वहां गहराई अधिक होने से प्रिंस व साहिल डूबने लगे। उनके शोर मचाने पर साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए। सीओ प्रमोद साह ने बताया कि एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रिंस यादव और साहिल के शव ताल से बाहर निकाले गए। सीओ ने बताया कि चारों युवक पठानकोट पंजाब में एयरफोर्स में तैनात थे। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें