अलीम हत्याकांड के फरार दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

दोनों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/किच्छा

कोतवाली अंतर्गत दरऊ में हुए आलिम हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने हुई इस मुठभेड़ में आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि अलीम हत्याकांड में फरार चल रहे साजिद खान तथा गुलनवाज खान ग्राम दरऊ अंतर्गत पॉपुलर के खेत में छुपे हुए हैं। सूचना के बाद कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक ओमप्रकाश नेगी, उप निरीक्षक हेमचंद तिवारी, उप निरीक्षक बसंत प्रसाद, उप निरीक्षक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक जगदीश सिंह, पुलिस कर्मी नरेंद्र कन्याल, उमेश सिंह रावत एवं पुलिसकर्मी दीपक बोरा की टीम द्वारा दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी साजिद खान तथा गुलनबाज खान के पैरों में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  दो अवैध तमंचे तथा कई जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। दोनों घायलों को इलाज के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने दोनों घायलों से वार्ता की और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें