खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
भीमताल से घूमकर हल्द्वानी लौट रहे एक डॉक्टर और युवा व्यापारी में एचएमटी के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर व्यापारी और उसके दोस्त ने डॉक्टर को बुरी तरह पीट दिया। डॉक्टर के अनुसार आरोपियों ने पहले उसे एचएमटी पर पीटा। उसके बाद उसका काठगोदाम तक पीछा किया और फिर पीटा। इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर व्यापारी और उसके दोस्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे डॉ.शुभम वर्मा ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर कहा कि गुरुवार रात वह भीमताल से घूमकर लौट रहा था। इसी दौरान एचएमटी के पास एक वर्ना कार के भीतर बैठे दो युवकों ने उसके वाहन के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और गाली-गलौज करने लगे। आरोप लगाया कि वह नशे में धुत थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गया। बताया कि वह बमुश्किल बचकर निकला लेकिन काठगोदाम तक गाड़ी का पीछा करके उसे रोक लिया और यहां भी बीच सड़क उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर शुभम नाम के एक युवक के अलावा एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






