सड़क हादसे में चार नौजवानों की दर्दनाक मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर

रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज गम का माहौल है। यूपी सीमा के निकट स्थित गाँव फौजी खेमरी के मूल निवासी तथा रुद्रपुर के वरिष्ठ फल–सब्जी आढ़ती प्रकाश सिंह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रांशुल बिष्ट का विवाह क्षेत्र के एक निजी बैंक्वेट हॉल में हो रहा था। विवाह की खुशियों के बीच देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डूबो दिया।

प्रकाश सिंह बिष्ट के अमेरिका में रहने वाले छोटे बेटे अंशुल बिष्ट कुछ मेहमानों को रुद्रपुर रोडवेज छोड़ने जा रहे थे। महतोष मोड़ के पास उनकी कार सड़क पर बेतरतीब खड़े एक अज्ञात वाहन से पीछे टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि अंशुल बिष्ट और उनका चचेरा भाई अखिल बिष्ट निवासी कोटद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठे राजेंद्र पांडा निवासी घास मंडी, रुद्रपुर और रोहित रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात दोनों शवों को रुद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

दूसरा हादसा: दो और युवकों की जान गई

उधर देर रात हुए एक अन्य हादसे में बहेड़ी के मोहल्ला मुल्ला मोहम्मदपुर निवासी अरबाज और जीशान की मौत हो गई। दोनों रुद्रपुर स्थित नैक्सा शोरूम में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि देवरिया के पास उनकी मोटरसाइकिल एक बेकाबू बस से टकरा गई। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें