पर्यटकों की कार का ब्रेक फेल, मासूम की मौत

नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर लाल मिट्टी के पास हुआ हादसा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे फतेहपुर, यूपी के पर्यटकों की कार का ब्रेक फेल हो जाने से कार अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकरा गई। हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं।

विरेंद्र कुमार सोनकर निवासी ग्राम महादेवपुर थाना हुसैनगंज फतेहपुर, उत्तर प्रदेश पत्नी प्रत्यूसा, पुत्री कृतिका उम्र आठ साल, माता रामश्री देवी, पिता हरिलाल, बहन व उनके दो बच्चों के साथ कैंची धाम दर्शन को आए थे। मंगलवार को वह कार से नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग से वापस लौट रहे थे। नगर से दो किलोमीटर पहले लाल मिट्टी के पास उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। उनकी कार क्रश बैरियर से टकराकर गई। हादसे में कृतिका गंभीर घायल हो गईं। राहगीर उसे बाइक से सीएचसी लाए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल कृतिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया।परिवार के अन्य लोगों को मामूली चोंटे आईं। पुलिस ने घायलों को 112 से सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। लाल मिट्टी के पास तीव्र मोड़ के साथ ढलान भी है। जिससे यहां पर आए दिन हादसे होते हैं।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें