प्रदेश में द्वितीय चरण में कुल 70.00 प्रतिशत मतदान

राज्य सूचना आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता नीति जानकारी

खबरों की दुनिया, देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखण्ड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय और अन्तिम चरण का मतदान आज दिनांक 28 जुलाई, 2025 को सफलता पूर्वक, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गया है। द्वितीय चरण के लिए राज्य के 10 जनपदों के 40 विकास खण्डों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान स्थलों में प्रातः 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता के अनुसार प्रारंभिक आंकलनों के हिसाब से प्रदेश में द्वितीय चरण में समग्र रूप से कुल 70.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान में जनता का भारी उत्साह लोकतंत्र में गहरे विश्वास को दर्शाता है। ग्रामीण मतदाताओं द्वारा दिखाया गया यह उत्साह अत्यंत प्रशंसनीय है।राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता हेतु प्रशंसा की है। आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

वहीं अगर बात नैनीताल जनपद की करें तो जनपद के हल्द्वानी समेत चार ब्लॉकों में 76.08 प्रतिशत मतदान हुआ। 222437 ग्रामीणों ने गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदान किया। इसी के साथ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। पंचायत चुनाव के द्वितीय चक्र में हल्द्वानी, कोटाबाग, रामनगर और भीमताल ब्लॉकों में मतदान हुआ। चारों ब्लॉकों में 142146 महिला और 150192 पुरुष व 4 ट्रांसजेंडर समेत 292382 मतदाता पंजीकृत थे। इस तरह कुल …76.08 प्रतिशत मतदान हुआ। हल्द्वानी ब्लॉक से प्रधान पद की 176, बीडीसी के सापेक्ष 134 और जिपं 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें