
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल-हल्दूपोखरा रोड पर सोमवार रात दो दर्जन युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक को दो गोली मार दी जबकि दो युवकों पर ईंट से हमला कर घायल किया। तीनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस को फिलहाल तहरीर नहीं मिली है बावजूद इसके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायलों के नाम हरीश मेहरा, गणेश दरम्वाल व भास्कर बोरा बताए जा रहे हैं।




