खबरों की दुनिया, टनकपुर/बनबसा
जनपद के प्रवेशद्वार बनबसा में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ, एसओजी चम्पावत और थाना बनबसा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही 799 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
रविवार को संयुक्त टीम ने सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रांग फार्म के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक नेपाल में एक व्यक्ति को दी जानी थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरजदीप सिंह (19) पुत्र जसवंत सिंह, निवासी मझरा पूर्व, थाना परवाहा; करनेल सिंह (35) पुत्र कक्का सिंह, निवासी दरलाजपुर, थाना सिंघाही; तथा गुरमीत सिंह (48) पुत्र इंदर सिंह, निवासी बेलराजपुर, थाना सिंघाही, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक के खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट समेत एसटीएफ, एसओजी और बनबसा थाना पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।






