तीन राउंड गोलीबारी से फैली दहशत, मुकदमा दर्ज

16 जुलाई की रात्रि की है वारदात

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

16 जुलाई की रात्रि कोतवाली इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब घात लगाए बैठे युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब युवक भागने लगा तो हमलावरों ने तमंचे से तीन राउंड फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी सीता देवी ने बताया कि उसका बेटा शिव कुमार मुख्य बाजार स्थित ग्लास स्टोर की दुकान पर काम करता है। बताया कि 16 जुलाई की रात्रि दस बजे वह अपने दोस्त राजू के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही फ्लाईओवर के समीप पहुंचा, तभी घात लगाए बैठे फतेह, संदीप, राहुल, संदीप, राहुल, करन निवासी बिंदुखेड़ा, बादल निवासी भूरारानी ने घेर लिया और बेटे पर धारदार हथियार से हमला शुरू करने लगे। बेटा जान बचाने के लिए भागा तो हमलावरों ने काफी दूर तक पीछा करते हुए तमंचे से ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब लोग इकठ्ठा होने लगे, तो हमलावर फरार हो गए। शिकायतकर्ता का आरोप था कि 17 जुलाई की सुबह दस बजे हमलावरों ने फोन कर बेटे को जल्द ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें