मलबे में दबे तीन मजदूर, एक की मौत, दो घायल

डीनापानी के पास मैचोड़ गांव में दीवार गिरने से हुआ हादसा

खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा

डीनापानी के पास मैचोड़ गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में दीवार निर्माण में लगे तीन मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए।

मिली जानकारी अनुसार डीनापानी के मैचोड़ गांव में एक घर के पीछे दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था। अचानक पगडंडी समेत पूरा मलबा धंस गया। इस दौरान वहां कार्य कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जबकि तीन मजदूर कुछ दूरी पर होने के चलते सुरक्षित है। सूचना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। वहीं, जिला प्रशासन से एसडीएम संजय कुमार और डीडीएमओ विनीत पॉल भी मौके पर पहुंचे। मलबा हटाकर दो मजदूरों को बचा लिया गया। जबकि आनंद राम पूरी तरह मिट्टी में दब चुका था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पॉल ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें