कार के ऊपर गिरा बोल्डर, चिकित्सक समेत तीन घायल

नैनीताल के दो गांव के पास हुआ हादसा

खबरों की दुनिया, नैनीताल

नैनीताल के दो गांव क्षेत्र में पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में एक डॉक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया हरिद्वार से नैनीताल जा रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम की गाड़ी पर अचानक बोल्डर गिर गया। जिसमें डॉक्टर समेत दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार की सुबह ऋषिकुल में तैनात डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष और श्याम कुमार कार से नैनीताल जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम किसी मामले में नैनीताल हाईकोर्ट काउंटर लगाने जा रही थी। इसी दौरान काठगोदाम और नैनीताल के बीच कार पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एयर बैग तक खुल गए। हालांकि कार में सवार सभी सुरक्षित रहे। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया।

फोटो:

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें