खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में तीन घायल

खबरों की दुनिया, बाजपुर

खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला कोर्ट पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर बाजपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम कनौरी निवासी लाखन सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो अक्टूबर की सुबह अपने पुत्र मनीष, हरपाल व सरजीत के साथ खेत में मेड़ डालने गया था। आरोप है कि इसी बीच पहुंचे गांव के ही दिनेश कुमार, विजय कुमार पुत्रगण तारा चंद, मयंक, शिवम पुत्रगण दिनेश तथा ग्राम रतनपुरा स्वार रामपुर (उप्र) निवासी प्यारे लाल पुत्र स्नेही, मालधन रामनगर नैनीताल निवासी ओमप्रकाश पुत्र भूकनलाल ने गाली-गलाैज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपितों ने लोहे की पाटल, नुकीले सरिए, सुब्बी और दराती आदि से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिसमें उसके तीनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल बाजपुर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसने 9 अक्टूबर को थाना बाजपुर व 18 नवंबर को एसएसपी ऊधम सिंह नगर को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें