कार व ट्रक की भिड़ंत में तीन घायल

खबरों की दुनिया, लालकुआं

हल्द्वानी से लालकुआं रेलवे स्टेशन में बेटे को ट्रेन में बिठाकर वापस लौट रहे परिवार की कार की यहां राष्ट्रीय राज मार्ग स्तिथ वन विकास निगम डिपो संख्या चार के सामने 18 टायरा ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मां और बेटी को गंभीर चोट आई है। जबकि कार चला रहे पिता मामूली रूप से जख्मी हो गए, सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़, के बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को लगभग 4 बजे हल्द्वानी निवासी रवि जोशी उम्र 50 वर्ष अपने बेटे को ट्रेन में बिठाने के लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन कार द्वारा आये थे, बेटी को बिठाने के बाद जैसे ही वह वापस लौट रहे थे इसी दौरान वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने वह पहुंचे ही थे कि तभी सामने से तेज गति से आ रहे 18 टायरा ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसके चलते कार में सवार रवि जोशी की पत्नी किरन जोशी उम्र 42 वर्ष और पुत्री आज्ञा जोशी उम्र 13 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि रवि उम्र 50 वर्ष मामूली रूप से चोटिल हुए। मां बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मां बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से उक्त कार को हाईवे से हटवा दिया। इस दौरान मामूली रूप से यातायात बाधित हो गया। कार को टक्कर मारने वाला 18 टायरा ट्रक का चालक टक्कर लगने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया, उक्त ट्रक के टायरों की हालत इतनी दयनीय है कि सड़क में चलने के लिए उक्त ट्रक को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। वाहन के बीच के टायर पूरी तरह खोखले हैं, जो कि गंभीर मार्ग दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, जबकि ट्रक पूरी तरह ओवरलोड है, बताते हैं ट्राला स्टोन क्रेशर से रेता लेकर बरेली की ओर को जा रहा है। जो बेतरतीब चल लालकुआं क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है, ऐसे वाहनों पर नियंत्रण लगाने के साथ-साथ इनकी पूरी तरह परिवहन विभाग से जांच होनी आवश्यक है। साथ ही दोपहर के समय लालकुआं बाजार से इस तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने की मांग उठने लगी है। जिसमें क्षेत्रवासी दिन के समय इस प्रकार के भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने की तेजी से मांग कर रहे हैं।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें