लूटपाट में डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

नकली सोना दिखाकर लूटपाट को देते थे अंजाम

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नकली सोना दिखाकर लूटपाट को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नानकमत्ता पुलिस ने एक बीएएमएस डॉक्टर, वन विभाग के संविदा कर्मी सहित तीन अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है।

ममले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 19 जून को कोठीवाल मुरादाबाद यूपी निवासी अमित रस्तोगी नानकमत्ता ने थाने में तहरीर सौंप बताया कि वह कंप्यूटर हार्डवेयर का कारोबारी है। बताया कि उसके मकान में तीन सालों से रमेश चंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सरदार का परिवार भी रहता है। आरोप था कि किराएदार के साथियों ने बताया कि नानकमत्ता उत्तराखंड में एक स्थान पर सात घड़ा सोना निकला है। बताया कि जिस व्यक्ति के पास सोना है। वह उनका परिचित है और कम दामों पर ही सोना बेच देगा। बातों पर विश्वास करते हुए वह नानकमत्ता गया। जहां दो व्यक्ति उसे मिले और वह उसे कैथुलिया गांव ले गए। जहां सोने दिखाने के दौरान अचानक दो वर्दीधारी व्यक्ति आए और पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। धमकाया कि यदि विरोध करने की कोशिश की, तो हत्या कर गड्ढे में दफन कर देंगे। धमकी के बाद आरोपी लूटपाट कर फरार हो गए, लेकिन जब दो माह सोशल मीडिया पर सितारगंज में हुई इसी प्रकार की 70 लाख लूट की जानकारी मिली, तो हिम्मत जुटाई। इसके बाद पुलिस ने 20 जून की शाम को कैथुलिया नानकमत्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ राजू, बुध बाजार मुरादाबाद निवासी सर्वेश अग्रवाल और हरैया नानकमत्ता निवासी करनैल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपी ठग गिरोह की तीन कड़ियां हैं। गैंग में 10 से 12 लोगों के नाम व भूमिका सामने आई है। सितारगंज व मुरादाबाद ठगी में किराएदार मुन्ना सरदार के अलावा भी कई गिरफ्तारियां होनी हैं, लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गैंग का पर्दाफाश है। वह बेहतर पुलिसिंग का दर्शाता है। पुलिस फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी करेगी।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें