32 नेपाली लड़कों को बंधक बनाकर रखने के मामले में तीन गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, काशीपुर/हल्द्वानी

32 नेपाली लड़कों को बंधक बनाकर रखने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को काेर्ट में पेश किया गया है।

शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आईटीआई थाना में मामले का खुलासा किया। बताया कि नेपाल एंबेसी दिल्ली से नवीन जोशी ने सूचना दी थी कि नेपाली मूल के कुछ लड़कों को सोशल मीडिया व फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से संपर्क कर बहला फुसलाकर नौकरी लगाने का झांसा देकर भारत में लाया गया है, जो वर्तमान में काशीपुर क्षेत्र में रह रहे है। सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए लड़कों की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने नेपाल एंबेसी से आये नवीन जोशी के साथ ओम विहार कालोनी में स्थित महाराज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र प्रताप सिंह के घर पर दबिश दी। जहां मकान में नेपाली मूल के कुल 32 लडके मौजूद मिले, जिसमें से 3 लड़के नाबालिक थे। पूछताछ में लड़कों ने बताया कि उनको बीरेंद्र शाही पुत्र छत्र शाही निवासी धनगढ़ी वार्ड नं. 1 ग्राम विकास समिति, कपलेकी, नेपाल द्वारा बहला फुसलाकर नौकरी का झांसा देकर यहां लाया गया है। जबरदस्ती लीड विजन इंडिया प्र. लि. कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के लिए कहा जाता है। बताया कि उनको जबरदस्ती यहां पर रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में बीरेंद्र शाही के साथ सचिन कुमार पुत्र शैलेन्द्र निवासी गाजीपुर, उ.प्र तथा मनीष तिवारी निवासी रूद्रपुर के नाम सामने आए, जिनके द्वारा उनका मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण किया जाता था। बताया कि टीम ने तीनों आरोपितों को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीनों से पूछताछ कर कार्ट में पेश किया गया है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपितों के विरूद्ध  प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। बताया कि प्रकाश में आए लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्रा. लि. कंपनी के फाउंडर-डायरेक्टर चेतन हान्डा व अन्य के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें