हूटर बजाकर हुड़दंग, पुलिस ने तीन गाड़ियां सीज कीं

यूपी के पर्यटकों हंगामा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नैनीताल रोड पर देर रात हूटर बजाकर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वाले तीन वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। इस दौरान आठ युवकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। शाम के समय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्कॉर्पियो, थार और फॉर्च्यूनर कार हूटर बजाते हुए तेज गति से कालाढूंगी की ओर आ रही हैं। सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों को रोकने का प्रयास किया।

वाहनों को रोकने पर कार सवार आठ युवक नीचे उतर आए और पुलिस से अभद्रता करने लगे। चेकिंग टीम ने जब कागजात मांगे तो युवक और ज्यादा आगबबूला हो गए। खुद को यूपी के किसी विधायक का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस से भिड़ने लगे। पुलिस टीम ने तीनों वाहनों को थाने ले जाकर सीज कर दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि वाहन संख्या यूपी32 एनएक्स 0777, यूपी32 पीयू 5011 और यूपी32 पीवाई 9611 को सीज किया गया है। सभी वाहनों में ब्लैक फिल्म और हूटर लगे थे। इन सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

ये हैं कार सवार युवकों के नाम

आदित्य विक्रम शाह (संत कबीर नगर, यूपी)

साहिल सिंह (रायबरेली, यूपी)

हर्ष शाही (गोरखपुर, यूपी)

लकी यादव (गोमतीनगर, लखनऊ)

शाश्वत प्रकाश (अजीतमल, औरैया)

विशाल राय (बक्सर, बिहार)

ऋषभ देव (अमेठी, यूपी)

आदित्य कुमार शाह (सिंगरोली, मध्य प्रदेश)

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें