अफरा तफरी:-लहराए तमंचे,जमकर हुई पत्थरबाजी

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

शुक्रवार की रात्रि रंपुरा बस्ती में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जब दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद पत्थर बाजी शुरू हो गई और तमंचे लहराने का दौर शुरू हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित करना शुरू कर दिया।

बताते चले कि शुक्रवार को रंपुरा बस्ती में दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते युवकों के परिवार भी विवाद में उतर गए और रात्रि दस बजे दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कुछ लोगों के चोटिल होने की खबरें भी सामने आ रही है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें एक युवक बार-बार तमंचा निकाल हवा में लहरा रहा है और कुछ लोग पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है। रंपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें