खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
शुक्रवार की रात्रि रंपुरा बस्ती में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जब दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद पत्थर बाजी शुरू हो गई और तमंचे लहराने का दौर शुरू हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित करना शुरू कर दिया।
बताते चले कि शुक्रवार को रंपुरा बस्ती में दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते युवकों के परिवार भी विवाद में उतर गए और रात्रि दस बजे दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कुछ लोगों के चोटिल होने की खबरें भी सामने आ रही है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें एक युवक बार-बार तमंचा निकाल हवा में लहरा रहा है और कुछ लोग पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है। रंपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है।





