दौड़ते-दौड़ते गिरा युवक, जान गई

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

सेना में भर्ती और मैराथन की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ नैनीताल की भवाली रोड में अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह सड़क पर गिर गया। जिसके बाद रोडवेज बस चालक और परिचालक व हरियाणा के पर्यटकों की मदद से मूर्छित अवस्था में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र देवली बुधवार सुबह दोस्त के साथ प्रतिदिन की तरह मैराथन व लंबी दौड़ की प्रैक्टिस करने के लिए भवाली रोड में निकला था। दोनों दौड़ते हुए भवाली रोड पहुंचे, जहां अचानक कैलाखान के पास भूपेंद्र जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता नंदन सिंह नैनीताल वन विभाग में कार्यरत है। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य