पानी पीने ट्यूबवेल पर गए मजदूर को बाघ ने बनाया निवाला

पीलीभीत से आधा दर्जन साथियों के साथ मजदूरी करने आया था जितेंद्र

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

यूपी की सीमा से लगे जादोपुर गांव में धन की रोपाई कर रहे एक मजदूर को बाघ ने निवाला बना लिया। वह प्यास लगने पर पानी पीने ट्यूबवेल पर गया था। चीख पुकार पर लोगों के शोर मचाने पर मजदूर को छोड़ बाघ भाग गया। ।घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार सीमांत ग्रामसभा जादोपुर में बुधवार की सुबह पीलीभीत तहसील बीसलपुर के ग्राम खन्ना निवासी जितेंद्र सिंह (45) पुत्र विश्राम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान जितेंद्र सिंह को पानी की प्यास लगी और वह ट्यूबवेल पर पानी पीने गया। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। मजदूर की चीख पुकार सुनकर साथी बचाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़े तो बाघ जितेंद्र को घायल अवस्था में छोड़कर नदी की ओर भाग गया। खेत स्वामी जसवंत सिंह ने तत्काल सूचना वन क्षेत्र अधिकारी और पुलिस को दी। मजदूरों की सहायता से घायल को निजी वाहन से इलाज के लिए नागरिक चिकित्सालय ला रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी जीवन सिंह उप्रेती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। वहीं वन कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया और ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की। मृतक जितेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक जितेंद्र 13 जून को मजदूरी करने ग्राम जादोपुर पहुंचा था और हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान मौके वन दरोगा अमर सिंह, भैरव सिंह बिष्ट, जीत प्रकाश, दीपक, जयवीर, अनुज मिश्रा, चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट, त्रिभुवन पलड़िया झिंगुरी राम आदि थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें