अनसुलझी-अधजली लाश की सुलझी गुत्थी, काशीपुर की सीमा खातून का था शव

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर 

विगत 18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर गांव गाजीवली हाईवे किनारे में मिली अधजला शव का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्याकांड में ट्रक चालक व एक महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अधजला शव को महिला की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के नाम से हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। हत्याकांड की वजह प्रेम त्रिकोण है।

एसएसपी हरिद्वार प्रभेद्र डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर के गांव गाजीवली हाईवे किनारे स्थित एक खाली प्लाट में एक अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा मिला था। प्रथम दृष्टया हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मान कर हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी और सीओ व थानाध्यक्ष श्यामपुर के साथ कई टीमों का गठन भी कर दिया। घटनास्थल के सैकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद यह पता चला कि अनसुलझी व अधजला शव काशीपुर निवासी सीमा खातून की है,क्योकि 17 अक्टूबर को ट्रक चालक से झगड़ा होने के बाद वह ट्रक में बैठ कर काशीपुर से निकली थी। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 23 अक्टूबर को मिली सूचना पर जब गठित टीम ने रसियाबड के समीप बंद बॉडी कंटेनर संख्या यूके 18 सीए 4788 के साथ चालक सलमान खां को दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सीमा खातून का इस्तेमाल कर वह उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन सीमा खातून को भनक लग गई और उसने शादी का दबाव बनाया। जिसके बाद उसने एक महिला के साथ मिलकर 17 अक्टूबर की रात्रि को ही चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और डीजल डालकर पहचान मिटाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सलमान और एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें