ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची से दरिंदगी

आरोपी जैम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा 8 साल की बच्ची से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी। पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाली 8 साल की बच्ची गौलागेट टनकपुर रोड निवासी मोहम्मद अली के घर रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बीते दिन भी वह ट्यूशन पढ़ने पहुंची, लेकिन उस दिन घर पर मोहम्मद अली के बेटे बिलाल के सिवा कोई और नहीं था। बिलाल ने इसका फायदा उठाया और बच्ची को डरा-धमका कर बच्ची के साथ जबरन  गंदा काम किया। बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को सारी बात बताई। जिसके बाद बच्ची के परिजन आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर बनभूलपुरा थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जैम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य