मौत का खुलासा: पति ने ही की थी पत्नी की गला दबाकर हत्या

खबरों की दुनिया, रामनगर

एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, करीब एक सप्ताह पूर्व सामने आए महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है,पुलिस ने मृतका की दादी की तहरीर के आधार पर उसकी हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।

यह पूरा मामला रामनगर विकासखंड के ग्राम पटरानी इलाके का है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी,मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और अब आरोपी पति की गिरफ्तारी के साथ घटना की सच्चाई सामने आई है। पुलिस के अनुसार 11 नवंबर को मृतका सुनीता देवी पत्नी करन सिंह, निवासी हरकिशन, थाना रेहड़, जिला बिजनौर की दादी ने तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि उनकी पोती प्रीति की हत्या उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर की है। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तफ्तीश आगे बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी कैलाशो रानी, चावला सूरज मेडिकल के पास, छतरी चौराहा, काशीपुर (उधमसिंह नगर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अक्षय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले चार महीनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी।

उसने बताया कि 6 नवंबर को वह अपनी पत्नी को वापस लेकर आया था। इसके बाद 9 नवंबर की रात, वह अपनी पत्नी को अपनी ताई के घर, ग्राम पटरानी ले गया जहां गुस्से में आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और जांच जारी थी, अब आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें