नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

पुलिस ने किशोरी को सकुशल किया बरामद

खबरों की दुनिया, रामनगर

रामनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बहला-फुसलाकर ले जाई गई नाबालिग किशोरी को राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी एक पीड़ित पिता ने 30 मई 2025 को कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अजय उर्फ बक्खू, निवासी शील गांव, राजस्थान, उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने नाबालिग की शीघ्र बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने 18 जनवरी को राजस्थान राज्य के खैरथल जिले के थाना मुड़ावर क्षेत्र से आरोपी अजय पुत्र बक्खू, निवासी शील गांव, बख्तावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई किशोरी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत संरक्षण में लिया गया है, जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक गणेश जोशी, कांस्टेबल विनीत चौहान एवं महिला कांस्टेबल भारती की अहम भूमिका रही।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें