खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
बहेड़ी (यूपी) निवासी एक युवक ने फेरी लगाकर कंबल बेचने के बहाने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मो. तसलीम, पुत्र मो. रफीक, पिछले कई महीनों से गांव में कंबल और कपड़े बेचने का काम कर रहा था। कुछ महीने पहले, जब युवती घर पर अकेली थी, तब आरोपी उसके घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती परेशान करने की कोशिश की। युवती किसी तरह उससे बचकर बाहर निकल गई।
24 जनवरी को, जब युवती गन्ने के खेत से लौट रही थी, तब वही युवक उसके पास आया और हाथ पकड़कर परेशान करने लगा। युवती की चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। युवती के भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस धौनी ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

