
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रामनगर
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रवासी मतदाताओं को लेकर आ रहा टेंपो ट्रैवलर रविवार सुबह पीरूमदारा के पास क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। जबकि बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के भतरोजखान क्षेत्र के दलमाड़ी गांव में पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए 17 प्रवासी मतदाता दिल्ली से एक टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर निकले थे। वाहन जैसे ही रामनगर के समीप पीरूमदारा क्षेत्र में पहुंचा, वाहन डिवाइडर से टकरा गया और सड़क पर पलट गया। टेंपो ट्रैवलर में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अपने निजी वाहनों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल दिल्ली निवासी केशव सती ने बताया कि वाहन डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई। उन्होंने बताया कि संभवतः चालक को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। 12 घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर किया गया है। जबकि शेष को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।




