टिहरी पुलिस की दबिश, युवती को किया बरामद

टिहरी गढ़वाल से लापता थी युवती, सिविल लाइन गेस्ट हाउस से बरामद

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर 

टिहरी गढ़वाल से लापता युवती को टिहरी पुलिस ने दबिश देकर शहर के एक गेस्ट हाउस युवती को बरामद किया और जब साथ ले जाने का दबाव बनाया। तो युवती ने जाने से इंकार कर दिया। बाद में युवती को कोतवाली लेकर आया गया। जहां काउंसलिंग कर समझाने की कोशिश जारी है।

बताते चले कि पिछले कुछ दिनों टिहरी गढ़वाल की रहने वाली एक युवती अचानक लापता हो गई थी और स्वजनों ने टिहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण की जांच करते हुए जब पुलिस ने युवती के मोबाइल की सर्विलांस रिपोर्ट निकाली। तो मोबाइल की लोकेशन सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस की निकली। जिस पर पुलिस ने सुरागरसी करते हुए पहले कोतवाली पुलिस को इंतला की और फिर आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस के साथ मिलकर एक गेस्ट हाउस में दबिश दी और युवती को कमरे से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने युवती पर टिहरी जाने का दबाव बनाया। तो युवती ने दरोगा से जाने से इंकार कर दिया और परिवार पर ही कई गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस युवती को कोतवाली ले आई और काउंसलिंग कर समझाने की कोशिश शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि टिहरी पुलिस को सहयोग किया जा रहा है और युवती को समझा बुझाकर भेजने का प्रयास जारी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें