खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
टिहरी गढ़वाल से लापता युवती को टिहरी पुलिस ने दबिश देकर शहर के एक गेस्ट हाउस युवती को बरामद किया और जब साथ ले जाने का दबाव बनाया। तो युवती ने जाने से इंकार कर दिया। बाद में युवती को कोतवाली लेकर आया गया। जहां काउंसलिंग कर समझाने की कोशिश जारी है।
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों टिहरी गढ़वाल की रहने वाली एक युवती अचानक लापता हो गई थी और स्वजनों ने टिहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण की जांच करते हुए जब पुलिस ने युवती के मोबाइल की सर्विलांस रिपोर्ट निकाली। तो मोबाइल की लोकेशन सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस की निकली। जिस पर पुलिस ने सुरागरसी करते हुए पहले कोतवाली पुलिस को इंतला की और फिर आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस के साथ मिलकर एक गेस्ट हाउस में दबिश दी और युवती को कमरे से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने युवती पर टिहरी जाने का दबाव बनाया। तो युवती ने दरोगा से जाने से इंकार कर दिया और परिवार पर ही कई गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस युवती को कोतवाली ले आई और काउंसलिंग कर समझाने की कोशिश शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि टिहरी पुलिस को सहयोग किया जा रहा है और युवती को समझा बुझाकर भेजने का प्रयास जारी है।





