खबरों की दुनिया, नैनीताल
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टी हुई है। अल्ट्रासाउंड जांच में किशोरी एक माह की गर्भवती निकली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भवाली कोतवाली क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी के पेट में दर्द हुआ। दर्द के उपचार के लिए किशोरी अपनी मां के साथ बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। पेट में दर्द के कारण का पता लगाने के लिए डाॅक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा। किशाेरी की अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट डॉक्टर ने देखी तो किशोरी एक माह की गर्भवती निकली। किशोरी के गर्भवती होने की खबर से मां व परिजन भारी सदमा लगा है। तो वहीं यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंच किशोरी व उसकी मां से इस संबंध में पूछताछ की। एसपी अपराध व यातायात डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में पूछताछ के बाद भवाली कोतवाली में मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।





