पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची किशोरी निकली गर्भवती

मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी पुलिस

खबरों की दुनिया, नैनीताल

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टी हुई है। अल्ट्रासाउंड जांच में किशोरी एक माह की गर्भवती निकली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भवाली कोतवाली क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी के पेट में दर्द हुआ। दर्द के उपचार के लिए किशोरी अपनी मां के साथ बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। पेट में दर्द के कारण का पता लगाने के लिए डाॅक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा। किशाेरी की अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट डॉक्टर ने देखी तो किशोरी एक माह की गर्भवती निकली। किशोरी के गर्भवती होने की खबर से मां व परिजन भारी सदमा लगा है। तो वहीं यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंच किशोरी व उसकी मां से इस संबंध में पूछताछ की। एसपी अपराध व यातायात डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में पूछताछ के बाद भवाली कोतवाली में मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें