मोबाइल गेम खेलने पर डांटा तो किशोर ने निगला ज़हर, मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

मोबाइल गेम खेलने की आदत को लेकर परिवार द्वारा टोके जाने के बाद एक 16 वर्षीय किशोर ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था। उसकी मां उसी स्कूल में कार्यरत हैं, जबकि पिता दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार सुबह मां स्कूल चली गईं। नाश्ता करने के बाद किशोर अपने दोस्त के घर गया और देर से वापस लौटा। परिजनों द्वारा देरी का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह दोस्त के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस पर उसे डांट पड़ी। डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने घर में रखा ज़हरीला पदार्थ सेवन कर लिया। परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें