मुख्य शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली के विरुद्ध शिक्षकों धरना- प्रदर्शन 

शिक्षकों की दस सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने बड़े आंदोलन की चेतावनी 

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जयसवाल की कार्यप्रणाली के विरुद्ध जनपद की शिक्षकों का आक्रोश शनिवार को फट गया। शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना एवं पुतला दहन किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार शिक्षा भवन भीमताल में आयोजित समन्वय मंच के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में इस धरने में जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के सैकड़ो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना किसी ठोस कारण और बिना किसी प्रक्रिया के जनपद के डेढ़ हजार से भी अधिक शिक्षकों का वेतन रोके जाने, आपदा के दौरान जिला अधिकारी के आदेशों को भी धथा बताते हुए उसके ऊपर अपना आदेश थोपे जाने, कार्यालय एवं मुख्यालय से अधिकांश समय गायब रहने, संगठन प्रतिनिधियों फोन नहीं उठाने उनके मैसेज का कोई प्रति उत्तर नहीं देना, कार्यालय में अपने कुछ खास को नियम विरुद्ध अटैच कर रखे जाने, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में आए दिन शिक्षकों एवं विभाग के प्रतिकूल समाचार छपवाकर विभाग की छवि धूमिल करने सहित मनमानी कार्य प्रणाली तानाशाही पूर्ण रवैया को लेकर सुधार लाने की मांग की गई।

धरने में सभी वक्ताओं द्वारा तत्काल इन समस्याओं का समाधान किए जाने और मुख्य शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली में सुधार लाने अन्यथा की स्थिति में जनपद से तत्काल बाहर स्थानांतरण करने की एक सूत्री मांग रखी गई। धरना स्थल पर सभी वक्ताओं में सीईओ के प्रति भयंकर आक्रोश देखा गया, इसके पश्चात पुतला दहन किया गया। धरना कार्यक्रम का संयुक्त संचालक बंशीधर कांडपाल, पंकज बुधानी एवं डॉ.डी.एन.भट्ट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजकीय गिरीश चंद जोशी, जिला अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ देवेंद्र कुमार, भानु कपिल, खीमेश भट्ट, मतलूब हुसैन, ठाकुर दत्त पाण्डेय,डां.विवेक पांडे,मंजू पाण्डेय,नवीन चंद,डॉ गोकुल सिंह मर्तोलिया,अनिल शर्मा, अनुपम बमेटा , गोपाल सिंह बिष्ट,हेमचंद भट्ट,हरीश पाठक,सुरेश चंदजोशी,नंदराम,मदन मोहन बिष्ट,डॉ कन्नू जोशी,हेमंतपांडे,प्रेम कांडपाल,डीगर पडियार, अनिल कुमार शर्मा,मनीता कटारिया, जगमोहन पडियार, जीवंती गोस्वामी, ममता गुप्ता, शिवराज सिंह, कैलाश पंत, राजकुमार, प्रताप राम, सतीश नैनवाल, आदि उपस्थित रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें