
खबरों की दुनिया, किच्छा
10 दिन पूर्व हुए आलिम हत्याकांड में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त रायफल को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विगत 18 अगस्त को चुनावी एवं पारिवारिक रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय आलिम खान की गोली लगने से मौत हो गई थी। ग्राम दरऊ निवासी शमी खान पुत्र अकरम अहमद की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी मामले में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी अकील खान एवं रेहान खान को तमंचे तथा कारतूस के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। जबकि फायरिंग की घटना में शामिल आरोपी साजिद खान एवं गुलनवाज खान पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिये गए थे। आलिम हत्याकांड में वायरल हुई वीडियो में ग्राम दरऊ निवासी तौसीफ खान पुत्र साजिद खान रायफल से फायरिंग करता नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम लगातार आरोपी तौसीफ खान की तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग गठित की गई 6 टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन, सर्विलेंस एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम दरऊ निवासी आरोपी तौसीफ खान को बरेली मार्ग पर राजपूत ढाबे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पूछताछ में तौसीफ खान ने कबूल किया कि उसके द्वारा रायफल से की गई फायरिंग में आलिम खान को गोली लग गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी तौसीफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल को उसके घर से बरामद कर कब्जे में ले लिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है और घटना में शामिल सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



