प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख व सदस्यों का शपथ ग्रहण 29 अगस्त को

विकास खण्ड के सभागार में 30 को होगी प्रथम बैठक 

खबरों की दुनिया, नैनीताल 

सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) की सामान्य निर्वाचन 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नव गठित पंचायतों की प्रथम बैठक कराने हेतु समय-सारणी एवं निर्देशों के क्रम में आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि पंचायतराज शासनादेशानुसार जनपद नैनीताल की समस्त क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख व सदस्यों को संबंधित विकास खण्ड के सभागार में दिनाँक 29 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी तथा  30 अगस्त को प्रथम बैठक निर्धारित की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समस्त क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख/ज्येष्ठ उपप्रमुख / कनिष्ठ उपप्रमुख / सदस्यों को शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक के संबंध में अवगत कराते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ) नियमावली 1994 (उत्तराखण्ड में अनुकूलित एवं उपरान्तरित) में दिये गये प्राविधानुसार प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को शपथ दिलाये जाने हेतु विकास खंडवार अधिकारियों की नियुक्त की गई है। क्षेत्र पंचायत रामनगर हेतु प्रमोद कुमार उप जिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्र पंचायत कोटाबाग हेतु पारितोष वर्मा उपजिलाधिकारी कालाढूंगी। क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी हेतु राहुल शाह उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, क्षेत्र पंचायत धारी हेतु रेखा कोहली, उपजिलाधिकारी, लालकुओं क्षेत्र पंचायत ओखलकांडा हेतु कृष्ण नाथ गोस्वामी उपजिलाधिकारी, धारी। भीमताल क्षेत्र पंचायत हेतु नवाजिश खलीक उपजिलाधिकारी, नैनीताल। क्षेत्र पंचायत रामगढ़ हेतु वीसी पन्त प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, नैनीताल। क्षेत्र पंचायत बेतालघाट हेतु मोनिका उपजिलाधिकारी, श्री कैचीधाम को नियुक्त किया गया है। सभी विकास खंडों में शपथ ग्रहण 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे तथा प्रथम बैठक 30 अगस्त 2025 को संबंधित क्षेत्र पंचायत सभागार में सम्पन्न होगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें