सूडान के युवक ने कोतवाली में मचाया उत्पात

होमगार्ड के जवान को दौड़ाया

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नशे में धुत्त सूडान के युवक ने रात कोतवाली में जमकर उत्पात मचाया। खुद को पुलिस के बीच फंसा देख युवक घबरा गया। उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला कर दिया। उसने पीआरडी जवान को कोतवाली में दौड़ा कर पीटा और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे किसी तरह काबू कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी बस अड्डे के पास एक सूडान का युवक नशे की हालत में घूम रहा था। संदिग्ध जान कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। रातभर वह कोतवाली में रहा। सुबह उसे होश आया तो पूछताछ शुरू की गई और यहीं से बात बिगड़ गई। पुलिस को सूडानी नागरिक की भाषा समझ नहीं आई और उसे हिंदी। जब उससे पूछताछ हो रही थी तो कई पुलिस कर्मियों ने उसे घेर रखा था। संभवत: खुद को घिरा देख कर वह घबरा गया और समझ नहीं पाया कि उसके साथ क्या हो रहा है। इस पर वह पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस उसे दबोचने पहुंची तो उसने हमला कर दिया।

घटना से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पीआरडी जवान पर हमलावर नजर आ रहा है। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि नागरिक अफ्रीका के सूडान का रहने वाला कोन नाम का व्यक्ति है। जांच में उसका बीजा सही पाया गया। वह दिल्ली के किसी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया था। नशे की हालत में और संदिग्ध नजर आने पर पूछताछ के लिए उसे कोतवाला लाया गया था। फिलहाल, उसे छोड़ दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें