परीक्षा से बचने के लिए छात्र ने दे दी बम की धमकी

स्कूल को मिले ईमेल के बाद मचा हड़कंप

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बाजपुर में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जांच की तो पता चला कि ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उसी स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र ने दी थी। जानकारी के मुताबिक छात्र ने ऐसा परीक्षा से बचने के लिए किया।

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला यह ईमेल गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे मिला। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शुक्रवार सुबह बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड लोकल पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे, जहां कोने-कोने की तलाशी ली गई। लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम लौट गई। जब पुलिस ने छात्र से पूछताछ की तो उसने अपना कृत्य स्वीकार करते हुए बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में परीक्षा थी और उसने इस एग्जाम की कोई तैयारी नहीं की थी, जिसके चलते स्कूल बंद करने के उद्देश्य से उसने यह प्लान तैयार किया था। स्कूल के संचालक मंडल ने नाम काटकर छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। वहीं पुलिस ने छात्र से पूछताछ के साथ ही काउंसलिंग की और कड़ी हिदायत देकर परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि स्कूल की शिकायत के बाद टीमों को भेजा गया लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। उधर, घटना के बाद नाराज परिजनों ने हंगामा किया। इन लोगों का कहना था कि जब स्कूल को धमकी मिली थी तो स्कूल को बंद क्यों नहीं किया गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें