पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक की जांच में आए एकल सदस्यीय जांच आयोग ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी सुनवाई की। उन्होंने परीक्षार्थियों, युवाओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों की आपत्तियां सुनीं और सुझाव भी लिए।शनिवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में एकल सदस्यीय जांच आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिय यूसी ध्यानी ने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तथ्यों पर आधारित होगी। आयोग विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं और सुझावों को सुन रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट निष्पक्ष एवं संतुलित रूप से तैयार की जा सके।

इसके बाद जनसुनवाई शुरू हुई जिसमें सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों एवं केंद्र प्रभारियों ने अपने-अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने मांग की कि परीक्षाओं की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए तथा पेपर लीक करने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाली परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निष्पक्ष माहौल में कराई जाएं। इस अवसर पर सचिव विक्रम सिंह राणा, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी एवं उप जिलाधिकारी राहुल शाह सहित आदि मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें