
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर
एसटीएफ और काशीपुर की आईटीआई पुलिस ने संयुक्त अभियान में इनामी हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर दो पिस्टल व दो मैगजीन और .32 बोर के कारतूस बरामद किए हैं। तस्कर का कनेक्शन न्यूजीलैंड से है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम थाना आईटीआई पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान टीम ने मोहल्ला आर्य नगर निवासी हर्ष शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इनामी है। पूछताछ में आरोपी तस्कर ने बताया कि न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर वह क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इससे पूर्व भी कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुका है। तस्कर से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में न्यूजीलैंड से कनेक्शन की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि आईटीआई थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल व बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत के अलावा आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला व एसआई प्रकाश बिष्ट शामिल रहे।



