एसटीएफ ने हथियार तस्कर दबोचा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर

एसटीएफ और काशीपुर की आईटीआई पुलिस ने संयुक्त अभियान में इनामी हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर दो पिस्टल व दो मैगजीन और .32 बोर के कारतूस बरामद किए हैं। तस्कर का कनेक्शन न्यूजीलैंड से है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम थाना आईटीआई पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान टीम ने मोहल्ला आर्य नगर निवासी हर्ष शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इनामी है। पूछताछ में आरोपी तस्कर ने बताया कि न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर वह क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इससे पूर्व भी कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुका है। तस्कर से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में न्यूजीलैंड से कनेक्शन की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि आईटीआई थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल व बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत के अलावा आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला व एसआई प्रकाश बिष्ट शामिल रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें