रामनगर में राज्य कर विभाग ने पकड़ी तीन करोड़ की अघोषित बिक्री

खबरों की दुनिया, रामनगर

राज्य कर विभाग ने एक साथ कई मोर्चों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के कई गंभीर मामलों का खुलासा किया। छोई स्थित राज्य कर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक राज्य कर आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा ने इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की।

सहायक आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से विभाग को टैक्स चोरी, गलत जीएसटी रिटर्न, अवैध कारोबार और पंजीकरण रद्द होने के बाद भी व्यापार जारी रखने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। व्यापक जांच के बाद कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं, जिन पर विभाग ने तुरंत सख्त कदम उठाए। जांच में पाया गया कि मनरेगा के तहत सरकारी भुगतान प्राप्त करने के बाद कई लोगों ने टैक्स जमा ही नहीं किया। ऐसे 10 व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं और बाकी मामलों की जांच जारी है।

विभागीय टीम ने रामनगर परिक्षेत्र के एक आभूषण व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि व्यापारी ने करीब 3 करोड़ रुपये की अघोषित बिक्री की थी। मौके पर ही व्यापारी से दो लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा कराए गए, जबकि शेष कर देयता 15 दिनों के भीतर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है। राज्य कर विभाग ने यह भी बताया कि पिछले महीने क्षेत्र की कई निर्माणाधीन इकाइयों में टैक्स चोरी पकड़ी गई। इन इकाइयों से लगभग 3 करोड़ रुपये का टैक्स रिवर्स कराया गया है। 22 सितंबर 2025 को जीएसटी में हुए बदलाव के बाद विभाग ने होटल और रिजॉर्ट की जांच तेज कर दी है। जांच में होटल-रिजॉर्ट संचालकों से 53.01 लाख रुपये रिवर्स टैक्स वसूला गया। एक रिजॉर्ट से 5 लाख रुपये टैक्स जमा कराया गया, 5 रिजॉर्ट संचालक ऐसे पाए गए जो लंबे समय से संचालन कर रहे थे, लेकिन जीएसटी टैक्स नहीं जमा कर रहे थे। इन सभी पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

विभाग की छानबीन में यह भी सामने आया कि कई व्यापारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद भी व्यापार कर रहे थे। ऐसे व्यापारियों की सूची तैयार हो चुकी है और उनकी जांच तेजी से की जा रही है। एक अन्य व्यापारी ऐसा मिला जो तीन करोड़ से अधिक का व्यापार कर रहा था, लेकिन दस्तावेजों में भारी अनियमितताएं और टैक्स से बचाव सामने आया। विभाग ने इस व्यापारी को भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि टैक्स चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग अब आकस्मिक छापेमारी तेज करेगा।उन्होंने कहा कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, रिज़ॉर्ट संचालन और अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में टैक्स चोरी के हर मामले में कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। सभी मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई के बाद रामनगर के व्यापारिक समुदाय में बड़ी हलचल मच गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें