
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/चंपावत
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से विकासखंड लोहाघाट एवं पाटी के लिए नियुक्त प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रेक्षक श्री मर्तोलिया का कैंप कार्यालय डाक बंगला, लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट, में स्थापित किया गया है। निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी, सुझाव या शिकायत हेतु अभ्यर्थी अथवा कोई भी नागरिक मोबाइल नंबर 8077606599 के माध्यम से सीधे प्रेक्षक से संपर्क कर सकता है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रेक्षक मर्तोलिया ने ग्राम पंचायत मझेड़ा स्थित मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, पहुंच मार्ग, पेयजल, शौचालय आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह निरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, स्वतंत्रता और शांति सुनिश्चित करने की दिशा में आयोग की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।





