तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, सात घायल

खबरों की दुनिया, बाजपुर

तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हो गए।

शुक्रवार को नैनीताल स्टेट हाईवे पर ग्राम नमूना के पास दोपहर करीब 12 बजे बरहैनी से सवारियां लेकर बाजपुर आ रहे टेंपो में तेज रफ्तार कार चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सड़क पर गिर गया और उसमें सवार ग्राम रेंहटा निवासी गर्भवती 22 वर्षीय सलोनी पत्नी रवि, भोना कालोनी निवासी 70 वर्षीय सुरेश चंद्र पुत्र रामगोपाल, ग्राम भट्टपुरी निवासी 17 वर्षीय निशा पुत्री राजपाल, 70 वर्षीय छोटे लाल पुत्र हुलासी, ग्राम हजीरा निवासी 55 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र रज्जू, टेंपो चालक ग्राम बरहैनी निवासी 23 वर्षीय विपिन पुत्र रामपाल समेत सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। दौड़कर पहुंचे आसपास के लोगों एवं राहगीरों की मदद से पांच घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें