तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटियों को कुचला

खबरों की दुनिया, गदरपुर

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गदरपुर में एक और तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला और उनकी दो पुत्रियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छिंदर कौर पत्नी सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम झगड़पुरी, अपनी दो पुत्रियों—मनप्रीत और रजविंदर कौर—के साथ अपनी अन्य बेटी से मिलने कल्याणपुर जा रही थी। इस दौरान स्कूटी मनप्रीत चला रही थी। जब वे ग्राम नंदपुर के पास पहुंचे, उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की होंडा सिटी कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत की तीव्रता का अंदाजा दुर्घटनाग्रस्त कार की स्थिति देखकर लगाया जा सकता है, क्योंकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में छिंदर कौर और उनकी दोनों पुत्रियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव सरना के नेतृत्व में चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और घायलों से पूरी घटना की जानकारी ली।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें